Gujarat Fortunegiants will face Bengal Warriors in match number 41 of the Pro Kabaddi League Season 7 at TransStadia, Ahmedabad on Wednesday (August 14).Gujarat Fortune Giants have had an unmemorable start to their home leg. Manpreet Singh, the Gujarat team has suffered back-to-back three defeats, with two coming at home, and they must be raring to go all guns blazing against Bengal Warriors.Gujarat Fortunegiants will face Bengal Warriors in match number 41 of the Pro Kabaddi League Season 7 at TransStadia, Ahmedabad on Wednesday (August 14).Gujarat Fortune Giants have had an unmemorable start to their home leg.
प्रो कबड्डी लीग में अहमदाबाद लेग में भी धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे है, 14 अगस्त को प्रो कबड्डी लीग में दो मुकाबले खेले जाएंगे पहला मुकाबला यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स और दूसरा मुकाबला गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा, हम बात करेंगे दूसरे मुकाबले की, गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच होने वाले मुकाबले की, दोनों ही टीमों के लिए लीग अभी तक काफी शानदार रहा है, वहीं बात करे गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की तो टीम ने भी अभी तक सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन अपने होम लेग में खेले जा रहे मुकाबलों में उसे लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है।
#ProKabaddiLeague2019 #GujaratFortuneGiants #BengalWarriors